कनाडा: कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है। मामले की जानकारी होने के बाद कनाडा के टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा की है और कनाडा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भारतीय दूतावास ने कहा कि हम मिसिसॉगा में राम मंदिर के भित्तिचित्र (स्प्रे पेंटिंग) और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा सरकार से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
We strongly condemns such hateful attacks and stands in solidarity with the Ram Mandir Management, devotees who visit there and the entire Hindu community of Canada. This attack is a cause of concern for Canadian Hindus and should be condemned by all.
Thread 2/5
— Ronit Bhatia (@theronitbhatia) February 14, 2023
<
कनाडा में एक साल में चौथी ऐसी घटना
कनाडा में पिछले एक साल में हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की यह चौथी घटना है। जनवरी में कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद भी भारतीय दूतावास ने नाराजगी जताई थी। दूतावास ने इस मामले को कनाडा सरकार के समक्ष उठाया था।
सितंबर 2022 को कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की घटना भी सामने आई थी। इससे पहले जुलाई 2022 में भी ग्रेटर टोरंटो इलाके के रिचमंड हिल नामक स्थान पर एक हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना सामने आई थी. दोनों घटनाओं को अंजाम देने का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा था।