Bihar: चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला इंजीनियर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

आँखों देखी
2 Min Read
मृतका की फाइल फोटो
मृतका की फाइल फोटो

Bihar: आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आरपीएफ पोस्ट के पास शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. महिला एक निजी कंपनी में इंजीनियर थी. मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मटौली गांव निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ ​​देवांत की 28 वर्षीया पुत्री अभिलाषा थी. वह पेशे से एक प्राइवेट इंजीनियर थीं। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी.

मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मटौली गांव निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ ​​देवांत की 28 वर्षीया पुत्री अभिलाषा थी. वह पेशे से एक प्राइवेट इंजीनियर थीं। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी.

अभिलाषा फिलहाल पटना में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. इधर, मृतक के बहनोई शिबू ने बताया कि अभिलाषा दो दिन पहले ही पटना से छुट्टी पर अपने गांव आयी थी. वह अपनी बड़ी बहन की बेटी के साथ ट्रेन से पटना लौट रही थी.

शिबो ने बताया कि ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी. इसी बीच अभिलाषा पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी, तभी ट्रेन खुल गयी. जब वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ रही थी तो उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी.

इसके बाद उनके साथ मौजूद उनकी बेटी ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक अभिलाषा अपनी सात बहनों में सबसे छोटी थी। इस घटना के बाद मृतक की मां शारदा देवी और घर के सभी सदस्य रोने-बिलखने लगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply