Katihar: पति-पत्नी के आपसी विवाद में नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में आग लगा दी। जख्मी के के चिल्लाने पर स्वजन व पड़ोस के लोग पहुंचे। लोगों को जुटता देख आरोपी पति फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को रेफर कर दिया है।
दिल दहला देने वाली वारदाता बारसोई नगर पंचायत स्थित गांव की है। बताया जा रहा है कि युवक का सोमवार को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जाता है कि इस दौरान नशे की हालत में पति ने लकड़ी में कपड़ा लपेटकर अपनी पत्नी के गुप्तांग में आग लगा दी। पीड़िता की जेठानी ने बताया कि उनका देवर अक्सर नशे में रहता है। इस बात को लेकर अक्सर विवाद व मारपीट भी होती थी।
आरोपित की बहन ने भी अपने भाई को दोषी बताया है। बताया गया कि आरोपित ने तीन शादियां की है। वह अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था।
पीड़िता ने दिया बयान
इलाजरत पीड़िता ने बताया कि मेरे पति द्वारा जान से मारने की नीयत से मेरे गुप्तांग को बुरी तरह से जला दिया। तथा अक्सर मेरे साथ मारपीट करता रहता है। स्वजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है तथा बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेजा गया है।