भोपाल। जाने- अनजाने में हुई खुद की गलतियों की वजह से लोगों द्वारा अपना जीवन समाप्त कर लेने का खौफनाक सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। सबसे बड़े दुख की बात यह है कि ऐसे लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार और मासूम बच्चों की हत्या करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। जिंदगी की मामूली परेशानी से हताश लोग अपनी करनी की सजा अपने मासूम बच्चों को भी दे रहे हैं‚ शायद इन्हे यह नही पता कि किसी की जान लेने का इन्हे कोई अधिकारी नही है। क्योंकि कसूरवार आप हैं ये मासूम नही।
ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां पति-पत्नी ने फूल से दो मासूम बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि इतना बड़ा कदम पति ने इसलिए उठाया कि वह मामूली कर्ज की वजह से परेशान था। दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्या से इश्क लड़ाना पड़ा भारी‚ होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक युवक ने कर्ज की वजह से यह घातक कदम कदम उठाने की बात कही है। सवाल उठ रहा है कि अपने द्वारा लिए कर्ज से परेशान होकर उसने पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या क्यों कर दी। पुलिस ने मौके से सल्फास की गोलियों का पैकेट बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मृतक दंपति ने पहले अपने दो छोटे बच्चों को सल्फास की गोली देकर मौत की नींद सुला दिया और फिर इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मासूम बच्चों की उम्र 8 और 3 साल है जो बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करता था। पुलिस ने बताया कि उसने ऑनलाइन काम करने के चलते कुछ कर्ज लिया था‚ जिसके बाद वह कर्ज की दलदल में और फंसता चला गया। कर्ज बढ़ा तो उसने पूरे परिवार को ही खत्म करने की ठान ली।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि समझ में नहीं आ रहा कि वह क्या करें‚ हमारी छोटी सी प्यारी सी फैमिली को ना जाने किसकी नजर लग गई। हम अपने परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि मेरी एक गलती की वजह से हम से जुड़े सभी लोगों को परेशान होना पड़ा। सुसाइड नोट में आगे लिखा कि हम अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जी रहे थे कोई परेशानी नहीं थी और किसी बात की कोई चिंता भी नहीं थी। लेकिन अप्रैल के महीने में मेरे फोन पर एक ऑनलाइन काम करने का व्हाट्सएप मैसेज आया जिसके लिए कुछ एक्स्ट्रा काम करना था। ऐसा काम करके कुछ और पैसे मिल जाएं इसके लिए मैं तैयार हो गया और काम करना शुरू किया। आगे लिखा कि शुरू में थोड़ा फायदा हुआ लेकिन धीरे-धीरे कर्ज की दलदल में फंसता चला गया‚ जब भी मुझे थोड़ा सा भी समय मिलता मैं उस काम को करने लगता लेकिन आगे जाकर लोड इतना बढ़ गया कि इस काम में लगे पैसों का हिसाब किताब नहीं हो पाया इस वजह से मुझ पर काफी दबाव था।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक ने एक ऑनलाइन ऐप से लोन लिया था। लोन ऐप ने उल्टा-सीधा ब्याज जोड़कर इतना कर्ज कर दिया परिवार समय से किस्त नही दे पाया। लोन की रिकवरी के लिए ऐजेंट लगातार धमकी दे रहे थे‚ इस वजह से परेशान होकर दंपति ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टामार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।