बागपत: कचरे में जल रहे सूटकेस से निकली युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले के कोतवाली क्षेत्र में शमशान घाट के पास कचरे के ढेर में एक सूटकेस में युवती की लाश को बंद करके जला दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर अधजले शव को सूटकेस से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शाम तक भी शव की पहचान नहीं हो सकी। एसपी ने घटना के खुलासे को दो टीमें गठित की हैं। पुलिस गांव में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसाना गांव के जंगल में श्मशान घाट के पास गुरुवार सुबह ग्रामीण टहलने के लिए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जब श्मशान घाट के समीप पहुंचे तो उनको शव जलने की बदबू आई। उनको एक गड्ढे में कूड़े में आग जलती हुई दिखी। उन्होंने गड्ढे में जाकर कूड़ा हटाया तो एक सूटकेस में युवती का शव जलता हुआ मिला। सूटकेस में युवती का शव मिलने की सूचना देने के लिए डायल 112 और कोतवाली सीयूजी नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन दोनो जगहों पर फोन नही उठने पर निवाड़ी चौकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस में लगी आग बुझाई। इसके बाद पुलिस ने सूटकेस से निकले युवती के अधजले शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हुई। सीओ युवराज सिंह डॉग स्कवायड को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने बताया कि सिसाना गांव के श्मशान घाट के पास मिले अधजले शव के मामले में खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। शव की शनाख्त के लिए आसपास के जनपदों में भी फोटो भेजे गए हैं, जल्द ही शनाख्त कर खुलासा कर दिया जाएगा।

Share This Article