Asaduddin Owaisi Statement On Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों का अलग-अलग मत सामने आया है। कोई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए तैयार है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। इस बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कालाबुरागी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद में मुसलमानों ने 500 सालों तक नमाज पढ़ी। जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान मस्जिद के अंदर रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं। मेरी मस्जिद है और रहेगी। बाद में मस्जिद के अंदर से मूर्तियां नहीं निकाली गईं और फिर वहां के कलेक्टर केके नायर ने मस्जिद बंद कराके वहां पूजा शुरू करा दी थी।
महात्मा गांधी ने कभी भी राम मंदिर का उल्लेख नहीं किया
AIMIM के चीफ ओवैसी ने कहा कि जब विश्व हिंदू परिषद का गठन हुआ था तब राम मंदिर की चर्चा नहीं थी। महात्मा गांधी ने कभी भी राम मंदिर को लेकर कुछ भी उल्लेख नहीं किया। भारतीय मुस्लिमों के हाथों से बहुत ही व्यवस्थित ढंग से बाबरी मस्जिद छीन ली गई। अगर जीबी पंत ने उसी वक्त मूर्तियों को हटावा दिया होता तो 1992 में मस्जिद ध्वस्त नहीं होती।
बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को साधने में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
ओवैसी ने बताया कि इंडिया गठबंधन में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हर मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कराएंगे। वे बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को साधने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है। आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में दुनियाभर से मेहमान आएंगे।