Kanpur: जुदा होने के करीब 20 दिन बाद आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने के लिए मंगलवार को कानपुर चिड़िया घर पहुंचा। आरिफ को देखते ही सारस खुशी से उछल पड़ा और अपने बाड़े में तेजी से गर्दन ऊपर नीचे करने लगा।
दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने के बाद अपने आंसुओं को नहीं रोक सका। मंगलवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ आरिफ कानपुर चिड़ियाघर अपने दोस्त सारस से मिलने के लिए पहुंचा।
आरिफ को देखते ही सारस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह उत्साहित होकर अपने बाड़े में ही उछल कूद करने लगा। लेकिन बाड़े में लगी जालियों के कारण दोनों एक दूसरे को छू नही सके। इस दौरान सपा विधायक काजी अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सारस और आरिफ की दोस्ती को देखकर उनकी आंखों में भी आंसू आ गए।
उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति करने वालों को इस दोस्ती से सबक लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि पक्षी के मन में इंसान के प्रति इतना प्रेम है‚ लेकिन इंसान के मन में इंसान के प्रति प्रेम ना होना चिंता का विषय है।