Anil Ambani की ये कंपनी बिकने को तैयार, हिंदुजा ग्रुप खरीदने के लिए जुटा रहा पूंजी

आँखों देखी
2 Min Read

अनिल अंबानी: उद्योगपति अनिल अंबानी की एक और कंपनी बिकने जा रही है। हिंदुजा ग्रुप दिवालिया प्रक्रिया के तहत रिलायंस कैपिटल को खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी एनबीएफसी कंपनी 360 वन प्राइम फाइनेंस (IIFL वेल्थ प्राइम) के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL), जो हिंदुजा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। वह इस डील के लिए 8000 करोड़ रुपये जुटाने पर काम कर रही है. लेकिन कई क्रेडिट फंडों द्वारा ऊंची ब्याज दरों की मांग के कारण कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

15 फीसदी पर लोन उपलब्ध

एनबीएफसी कंपनी 360 वन प्राइम हिंदुजा ग्रुप को 14 से 15 फीसदी ब्याज पर 4000 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. वहीं, अन्य क्रेडिट फंड जैसे एरिस एसएसजी आदि भी कंपनी को ऊंची ब्याज दरों पर फंड ऑफर कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इसी वजह से कई क्रेडिट फंड कम ब्याज पर लोन नहीं देना चाहते हैं.

कर्जदाताओं की समिति ने पिछले साल जुलाई में रिलायंस कैपिटल को 9,650 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया था. वहीं, दिसंबर में सीसीआई ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स, आईआईएचएल बीएफएसआई (इंडिया) और एशिया एंटरप्राइजेज एलएलपी द्वारा कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी थी।

रिलायंस कैरिटल का शेयर 11.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 17.99 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 297 करोड़ रुपये है. आपको बता दें, रिलायंस कैपिटल लगातार घाटे में चल रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1,759 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Share This Article