कांग्रेस के साथ लोकतंत्र से भी गद्दारी कर रहे हैं उसके प्रत्याशी‚ BJP में शामिल हुआ रणछोड़ दास “अक्षय कांति बम”

आँखों देखी
2 Min Read

इंदौर। शायद यह देश का पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें सिस्टम का सहारा लेकर लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पिछले सप्ताह जहां बीजेपी से सैटिंग करके सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामाकंन गलत भर दिया‚ वहीं सोमवार को इंदौर लोकसभा सीट से एक और कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP से कथित सैटिंग करके अपना नामांकन वापस ले लिया। कांग्रेस के साथ लोकतंत्र से भी इस प्रत्याशी ने गद्दारी करते हुए मतदाओ का बेवकूफ बना दिया। यही नही इस कांग्रेस कैंडिडेट ने भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र वापस लेने वाले अक्षय कांति बम ने नामांकन पत्र की वापसी का बम फोड़ने के बाद भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार में भाजपा विधायक रमेश मेंदौला के साथ सवार हुए कांग्रेस कैंडिडेट सीधे भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पहुंचे और वहां पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उल्लेखनीय है कि इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था।

भारी तामझाम के साथ नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार को निर्धारित तिथि पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लेते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाए गए मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का रास्ता क्लियर करते हुए मैदान छोड़ दिया। रणछोड़ दास साबित हुए कांग्रेस कैंडिडेट ने बाद में भगवाधारी दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Share This Article