मणिपुर के बाद पश्चिम बंगाल में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया‚ कार्रवाई के बजाए राजनीति शुरू

आँखों देखी
2 Min Read
घटना का जिक्र करते हुए भावुक हुई बीजेपी सांसद
घटना का जिक्र करते हुए भावुक हुई बीजेपी सांसद

पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी घटना सामने आई है. यहां पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान एक महिला को निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया गया। इस घटना के बाद मणिपुर मामले में चुप्पी साधने वाली बीजेपी को बोलने का मौका मिल गया है‚ बीजेपी ने ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना की तरह ममता को न सिर्फ आवाज उठानी चाहिए बल्कि कार्रवाई भी करनी चाहिए.

घटना का जिक्र करतेह हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भावुक दिखाई दी. उन्हाेने कहा कि यह बहुत दुखद है कि बंगाल में भी मणिपुर जैसी घटनाएं हो रही हैं और कुछ नहीं किया जा रहा है.

बीजेपी नेता सुकांत ने कहा कि यह हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति से कई सालों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट सरकार के दौरान भी वहां हिंसा होती थी. सुकांत ने कहा कि पहले जो कुछ भी हुआ, ममता बनर्जी ने 2011 में बंगाल के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद हिंसा बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बदला है बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा बढ़ी है.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply