मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ के ग्राम अंदावली मार्ग पर कस्बे के सभासद की ट्यूबवेल पर बुजुर्ग की हत्या कर शव को पानी की हौज में फेंक दिया गया। सुबह खेतों पर काम करने पहुंचे किसानो ने पानी की होज में शव तैरता देखा तो उनके होश उड़ गए। किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं एसपी देहात ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वह शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वह हत्यारोपी के जांच में जुट गई।
लावड़ कस्बे के अंदावली मार्ग पर वर्तमान सभासद दीपक पुत्र वेदप्रकाश के परिजन शाम को खेतों का कार्य निपटाकर ट्यूबवेल बंद करके अपने घर गए थे। जिसके बाद सुबह आकर देखा तो पानी की होज में एक शव तैरता दिखाई दिया। जिससे उनके होश उड़ गए। वहीं घटना की जानकारी दीपक नें कस्बा वासियों दी तो सूचना पर आसपास की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं आसपास के लोगों नें शव की पहचान लावड़ के ही मौहल्ला सैनीयान निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग राममुकुट पुत्र रामजीलाल के रूप में की। जिसके बाद कस्बा वासियों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल की।
जांच के दौरान पुलिस को होज के समीप ही खून से सनी एक टूटी हुई ईंट बरामद हुई। जिससे यह प्रतीत हुआ कि हत्यारे ने पहले मृतक के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या की उसके बाद उसके शव को ट्यूबवेल के पानी की होज में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक राम मुकुट की हत्या करके होज में शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने हर संभव मदद दिलाने एवं हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया। वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा वासियों ने जानकारी देते बताया कि राम मुकुट के तीन बेटे और दो बेटियां हैं दो बेटे अलग-अलग रहते हैं जबकि छोटे बेटे के साथ राम मुकुट रहता था। मृतक सुल्फें का नशा करता था। जिसके चलते वह रातों को भी नशा करने के लिए खेतों की तरफ चला जाता था।
वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि राम मुकुट कस्बे के ही एक व्यक्ति के साथ खेतों पर गया था। माना जा रहा है कि उसने ही हत्या की है। फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। हत्यारोपी को जल्दी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता- प्रवीण सैनी