MP: पति- पत्नी के मामूली झगड़े में मासूम बच्चों की बलि चढ़ाने का सिलसिला हमारे समाज में लगातार जारी है। लोग गस्से में इतने हैवान बन जाते हैं कि उन्हे यह भी समझ नही आता कि मासूम बच्चों की क्या गलती है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से सामने आया है जहां पति से झगड़ा होने के बाद 31 वर्षीय महिला अपने चार मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई।
लेकिन मौत सामने देख महिला घबरा गई और जान बचाने के लिए कुएं में लटकी रस्सी को पकड़ कर ऊपर चढ़ गई। महिला की एक बड़ी बेटी भी महिला के साथ कुए से बाहर आ गई‚ जबकि तीन छोटे मासूम बच्चे पानी में डूब कर मर गए। महिला और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल दहला देने वाली है यह घटना बुरहानपुर जनपद के बादली गांव में हुई। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर इस गांव में रहने वाली प्रमिला भिलाला का रविवार को अपने पति रमेश से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पति से हुए मामूली झगड़े में यह महिला अपना आपा खो गई और अपने चारों मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई।
पानी में डूबने से 18 महीने के बेटे‚ 3 साल की बेटी और 5 साल की दूसरी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला और उसकी 7 साल की बेटी जिंदा कुएं से बाहर निकल आई। पुलिस ने बताया कि कुएं में कूदने के बाद महिला बुरी तरह से घबरा गई और बाहर निकलने की कोशिश करने लगी।
इस दौरान उसकी बड़ी बेटी भी उसकी पीठ पर लटक गई‚ कुएं में मौजूद रस्सी के सहारे महिला बाहर निकल आयी। म सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मासूम बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि घटना बेहद ही दर्दनाक है। पुलिस महिला के परिवार की भी जांच कर रही है। फिलहाल महिला और उसकी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है‚ अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।