हथियारों का शौकीन 70 साल का लल्लन पकड़ा गया, लखनऊ में सरेआम 3 लोगों की कर दी हत्या

आँखों देखी
2 Min Read

लखनऊ. लखनऊ के तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फ़राज़ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहमतनगर गांव में शुक्रवार को जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इसमें आरोपियों ने पति-पत्नी और उनके बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में मुनीर, फरहीन और उसके बेटे हंजला की हत्या की गई है. इसमें मृतक फरहीन के चाचा लल्लन, उनके बेटे फ़राज़ और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है। उनके बीच विवादित जमीन को लेकर एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को परिवार के कुछ सदस्य थार गाड़ी में आए थे और जमीन के मुद्दे पर बहस की थी.

गोली लगने से तीन की मौत

विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई. तभी से आरोपी पिता-पुत्र फरार चल रहे थे। यह फायरिंग मृतक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या तीन बीघे जमीन के लिए की गई.

हिस्ट्रीशीटर के नाम दर्ज हैं दो दर्जन केस

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन सिंह हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 24 से अधिक केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसकी उम्र 70 साल हो चुकी है. वह 1980 के दशक का बड़ा बदमाश है. उस दौर में वह घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था. अब पुलिस ने आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज को गिरफ्तार कर लिया है.

Share This Article