What rules will change from the new year– नया साल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। हर नए साल पर आम आदमी के लिए कुछ ना कुछ बदलाव होते हैं। इस बार भी नए साल पर कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। इसलिए आपको इन बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए और अपने आप को उसके लिए तैयार कर लेना चाहिए।
1. बैंक लॉकर में रखे सामान नही हो सकेगी छेड़छाड़
सबसे पहले बदलाव की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से बैंकों के लॉकर को लेकर नए नियम जारी कर दिए जाएंगे। नए नियमों के लागू होने के बाद लॉकर में रखे सामान की जवाबदेही तय की जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक लॉकर में रखा कोई सामान गायब होता है या उससे छेड़छाड़ होती तो उसकी जिम्मेदारी बैंकों की होगी। इससे पहले सामान गायब होने पर बैंक अपनी तरफ से हाथ खड़े कर लेते थे‚ लेकिन अब बैंकों की मनमानी नहीं चलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक लॉकर से संबंधित नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जो एक जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे। सभी बैंकों को इस बारे में SMS के माध्यम से अपने ग्राहकों को सूचना देनी होगी।
2. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव संभव
दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से डीजल या पेट्रोल की कीमतों में बदलाव हो सकता है। यह कीमतें या तो बढ़ सकती हैं या कुछ कम हो सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से देशभर के ज्यादातर हिस्सों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। दिसंबर के आखिरी दिन तेल कंपनियां डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। यह बदलाव आपको कल सुबह से देखने को मिल सकता है।
3. सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव
तीसरे बदलाव की बात करें तो सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी 1 जनवरी 2023 से बदलाव हो सकता है। पिछले कुछ समय से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में साल के अंत में तेल कंपनियां कीमतों को एक बार फिर से बदल सकती हैं।
4. वाहनों की खरीदारीने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
चौथे बदलाव की बात करें तो नए साल से नया वाहन खरीदना भी महंगा हो जाएगा। कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पहले ही इसके संकेत दे दिए हैं। कच्चे माल और लागत बढ़ना इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा है। जो कंपनिया अपने वाहनों की कीमत बढ़ा सकती है उनमें मारुति सुजुकी‚ हुंडई मोटर‚ टाटा मोटर‚ एमजी मोटर आदि कंपनियां शामिल है। होंडा ने तो अपनी गाड़ियों की कीमतें लगभग 30000 तक बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी है। ऐसे में अगर आप नई साल पर नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले की तुलना में आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
5. 5 करोड़ टर्नओवर वाले व्यापारियों को भी जनरेट करना होगा इलेक्ट्रॉनिक बिल
पांचवी बदलाव की बात करें तो नए साल से जीएसटी के नियम भी बदलने जा रहे हैं जीएसटी e-invoicing और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े नियमों में भी कल से बदलाव हो जाएगा। सरकार ने जीएसटी की e-invoicing के लिए जरूरी सीमा को अब 20 करोड से घटाकर 5 कराेड़ कर दिया है। जीएसटी के नियमों में से यह बदलाव कल से लागू हो जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि जिन व्यापारियों का टर्नओवर 5 करोड़ या उससे अधिक है उनके लिए भी इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना जरूरी होगा। यह केवल 20 टर्नओवर वाले व्यापारियों पर लागू होता था।
6. क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमो होगा बदलाव
छठे बदलाव की बात करें तो नई साल से क्रेडिट कार्ड को लेकर भी नियम चेंज हो जाएंगे। एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड अगर आप यूज करते हैं तो नए साल से आपको पुराने रीवार्ड प्वाइंट का लाभ नहीं मिल पाएगा। एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी कस्टमर को सूचित किया है कि अगर किसी के पास पुराने रीवार्ड प्वाइंट्स है तो उन्हें 31 दिसंबर तक यूज कर ले। 1 जनवरी 2023 से नए नियमों के तहत रीवार्ड प्वाइंट की सुविधा दी जाएगी।
7. आधार से लिंक कराना जरूरी होगा पैनकार्ड
सातवें और सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो 1 जनवरी से 31 मार्च 2030 के बीच सभी को अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करना भी जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर पैन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। आयकर विभाग ने परामर्श जारी कर कहा है कि जो पैन कार्ड अगले साल मार्च के अंत तक का आधार से लिंक नहीं होंगे उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इसलिए हम आपको सलाह दे रहे हैं कि अगर आपने भी अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही उसे आधार से लिंक करा लें‚ नहीं तो 1 अप्रैल 2023 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा।