हरियाणा के रेवाड़ी में घरेलू कलह के चलते अपने 3 बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाने वाले पति-पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। 3 बच्चों की रविवार को मौत हो गई थी। पांचों के पैर आपस में रस्सी से बंधे मिले थे। सिलेंडर से लीकेज हुई गैस की वजह से धमाका होने के बाद इस दर्दनाक दुर्घटना का पता चला था। मामले में कसौला थाना पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी निवासी लक्ष्मण सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े से आहत देर रात लक्ष्मण सिंह और उसकी पत्नी रेखा (30), बड़ी बेटी अनीषा (16), छोटी निशा (14) व इकलौते बेटे हितेष (10) ने जहर खा लिया था। इतना ही नहीं पांचों ने आपस में रस्सी से पैर भी बांध लिए। इससे पहले घर में रखे गैस चूल्हे से सिलेंडर लीकेज कर दिया।
रात करीब 1 बजे जोरदार धमाका होने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग घर में पहुंचे तो कमरे अंदर से बंद मिले। छत के रास्ते पड़ोसी घर के अंदर दाखिल हुए तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। किसी तरह पांचों को बाहर निकाला तो सभी पांचों झुलसे हुए थे। पड़ौसियो ने तुरंत उन सभी को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चो ने दम तोड दिया।
रविवार देर शाम दोनों दंपती (रेखा और लक्ष्मण) ने भी रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घर से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ के काफी सारे पाउच भी मिले थे। इस मामले में कसौला थाना पुलिस ने पहले ही केस दर्ज किया हुआ है। वहीं गांव गढ़ी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से हर कोई हैरान है।