Hapur: बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहा है सपा प्रत्याशी?

आँखों देखी
2 Min Read
कार्यालय में मौजूद हाथी का जोड़ा
कार्यालय में मौजूद हाथी का जोड़ा

Hapur: गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सीट के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के कार्यालय में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला है। प्रत्याशी के कार्यालय में जोड़ा हाथी का लगा हुआ है। वर्तमान में चुनाव सपा के सिंबल साइकिल से लड़ रहे हैं।

सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सोना सिंह के कार्यालय में समाजवादी पार्टी का बैनर तक नहीं है। जो फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है। कार्यालय पर बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण तो नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर सोना सिंह चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान हुए थे। लेकिन बसपा छोड़ कर जब इन्होंने सपा का दामन थामा तो इनका जाटव समाज के लोगों के द्वारा घोर विरोध किया गया।  यहां तक कि इनका पुतला भी फूंका गया।

सोना सिंह अपने रूठे हुए समाज को मनाने के लिए दो धारी तलवार चला रहे हैं। चुनाव समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे हैं। और अपनों को गुमराह करने के लिए कार्यालय में हाथी का जोड़ा लगा कर बैठे हैं। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के गदावर नेता रविंद्र चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात को लेकर गोलमोल जवाब देकर अपनी इतिश्री कर दी।

क्या समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सोना सिंह अपने नाराज जाटव समाज को मना कर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना परचम लहरा पाएंगे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply