Hapur: कोरी समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र किए जाएंगे निरस्त

1 Min Read

Hapur: जनपद में कोरी समाज (जुलाह) के लिए जारी किए गए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाएंगे। जारी किए गए इन प्रमाणपत्रों को e-district वेबसाइट से भी हटाया जाएगा। जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा है कि वर्ष 2012 से 2019 के बीच जारी किए करीब दो दर्जन जाति प्रमाण निरस्त किए जाएंगे। आपको इन सभी जाति प्रमाण पत्रों को तत्काल प्रभाव से निरस्तीकरण करने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जनपद में कोरी समाज के 5000 लोग निवास करते हैं। 2019 के बाद से अब तक विभाग की ओर से कोई भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। इस मामले में एसडीएम सुनीता सिंह ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को पत्र लिखा है। और वर्ष 2012 से 2019 तक जारी किए गए कोरी समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रों की नित्य कर्म की कार्यवाही शुरू की गई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version