हापुड़: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे OYO होटलों पर पुलिस ने की कार्यवाही, 4 होटल सील, मचा हड़कंप

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

बगैर मानक के चलने वाले ओयो होटलों पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में संचालित  और बिना सराय लाइसेंस के संचालित 4 ओयो होटलों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनको सील कर दिया।

हापुड़: पुलिस प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर में संचालित बिना अग्निशमन रजिस्ट्रेशन और मानक की कसौटी पर खरे ना उतरने वाले OYO होटलो पर सख्त करवाई करते हुए  4 होटलों को सील कर दिया। पुलिस की इस करवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि शहर ही नहीं बल्कि अब तो कस्बों और गांवों में भी OYO होटलों की भरमार हो गई हैं। ये oyo होटल रोजाना हर गली और चौराहे पर कुकुरमुत्तों की तरह पैदा हो रहें है। इन होटलों का काला सच किसी से  छुपा हुआ नही है। इन सभी का प्रशासन द्वारा समय समय पर निरीक्षण होता रहता है और इन पर करवाई भी होती है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने थाना पुलिस के साथ क्षेत्र के कई होटलों पर छापेमारी की।

पुलिस ने एनएच 9 पर स्थित स्काईलार्क होटल, स्याना स्टैंड के पास होटल गैलेक्सी व्हाइट, होटल सिगनेचर इन,और आशीर्वाद होटल पर छापेमारी की। ये सभी होटल बिना दमकल अग्निशमन की एनओसी रजिस्ट्रेशन और मानकों के अनुरूप चलते मिले।

इस मामले को लेकर सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट क्षेत्र में बगैर सराय एक्ट अधिनियम एवं दमकल विभाग से बगैर एनओसी आधे अधूरे मानकों पर संचालित पाए जाने वाले चार होटलों पर सील करने की कार्यवाही की गई है। और यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply