गढ़मुक्तेश्वर/बुधवार को होली के दिन तीर्थ नगरी बृजघाट में फाल्गुन पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए।
फाल्गुन पूर्णिमा को लेकर मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने को लेकर श्रद्धालुओं की बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है। जिसको लेकर पूर्णिमा पर मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राजस्थान पंजाब हरियाणा अन्य राज्यों से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाया।
सत्यनारायण भगवान की कथा कराने के उपरांत बेसहारा निराश्रित लोगों को भोजन कराया कपड़े वितरित किए गए। वही दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने अवंतिका धाम सिद्ध पीठ पर भी आस्था की डुबकी लगाई और मंदिर में जाकर मत्था टेककर मन्नतें मांगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा