हापुड़: नगर कोतवाली क्षेत्र में संपत्ति हड़पने के लालच में एक कलयुगी पुत्र वधू ने अपनी वृद्ध सास के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया। आरोपल बहु ने सास के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किये। वृद्धा को पड़ोसी लोगों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों के द्वारा वृद्ध महिला के सिर में गंभीर चोट आने के चलते 8 टांके लगाए हैं। उपचार कराने के उपरांत पीड़ित महिला जब स्थानीय पुलिस चौकी पहुंची तो चौकी प्रभारी ने घरेलू मामला बताकर टरकाते हुए मामूली धारा में एनसीआर दर्ज कर अपनी इतिश्री कर दी।
पीड़िता ने एसपी अभिषेक वर्मा के दरबार में शिकायत की पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा पीड़िता की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा