Hapur Crime: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 29 अप्रैल को पशु व्यापारी के साथ हथियारों के बल पर लूट करने वाले तीन बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि के 66 हजार रूपए और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ अवैध हथियार बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक पशु व्यापारी से 3 हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों के ने गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा घटना का तत्काल खुलासा करने को लेकर टीम गठित की गई थी।
इस क्रम में बाबूगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम घटना का खुलासा करने को लेकर लगी हुई थी। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक सवार बदमाश मोहित कुमार निवासी ग्राम सिसौली थाना मुंडाली, प्रियांशु, कपिल ग्राम मानपुर थाना भावनपुर मेरठ को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर व्यापारी से लूटी गई राशि के 66 हजार की नगदी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद की है।
मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे। अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबूगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर लूट के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा