Hapur: दशहरे पर प्रत्येक साल की तरह इस बार भी डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से मेले में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान सुरजीत उर्फ लव पुत्र अभिलाष निवासी मोहल्ला असरा का नंगला छर्रा अलीगढ़ के रूप में हुई है। वह नोएडा में अपने मामा के पास रहकर टेंपो चला कर अपना जीवन यापन करता था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुरजीत अपने परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाने के लिए टेंपो लेकर गंगा मेले में आया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के चलते सुरजीत उर्फ लव डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शोर मचाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों एवं एनडीआरएफ की टीम और गौताखोरों की मदद से काफी तलाश की गई लेकिन काफी देर तक सुरजीत का कुछ पता नही चल सका। बाद में उसके शव को अथक प्रयास के बाद बरामद कर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि बृजघाट में गंगा जेष्ठ दशहरे को लेकर जिला प्रशासन की अफसरशाही टीम के द्वारा एक सप्ताह पूर्व से तैयारियां की जा रही थी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि गत सभी सुविधाओं पर विशेष रूप से निरीक्षण किया गया था। ताकि मेले में आने वाले दूरदराज राज्यों के श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई भी परेशानी महसूस न हो। हालांकि लाख कोशिश के बाद भी युवक गंगा में डूब गया।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा