Hapur: बाग की सिंचाई करने गए युवक की मौत‚ आम के पेड़ से लटका मिला शव

आँखों देखी
2 Min Read
युवक की मौत के बाद मौके पर मौजूद लाेंगों की भीड़
युवक की मौत के बाद मौके पर मौजूद लाेंगों की भीड़

Hapur crime:  सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिंगनपुर में आम के बाग में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटका हुआ मिला। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार स्याना बुलंदशहर कोतवाली के गांव बैरा निवासी साजिद (20 वर्ष) के द्वारा सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिंगनपुर निवासी जितेंद्र का आम का बाग ठेके पर लिया हुआ है। जितेंद्र बाग में सिंचाई करने के लिए शुक्रवार की सुबह सिंगनपुर आया हुआ था। लेकिन जब वह देर रात्रि तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

परिजन बाग में पहुंचे तो साजिद का शव बाग में आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। शव आम के पेड़ पर लटका देख कर पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

थाना प्रभारी शैलेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्टीकरण हो पाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply