संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले में मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में संतरी के रूप में तैनात पुलिस के जवान के द्वारा अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या करने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कांस्टेबल के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात अंकित कुमार 24 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात था। जिसका 17 फरवरी को मुरादाबाद पीएससी से तबादला होने पर अंकित कुमार को हापुड़ पुलिस लाइन में भेजा गया। जिसके उपरांत वह संतरी के रूप में पुलिस लाइन में तैनात था। जिसने बीती रात्रि अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के जवान अंकित कुमार ने आज सुबह 4:00 बजे क्वार्टर गार्ड में अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिसका शव क्वार्टर गार्ड में पड़ा मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आत्महत्या किए जाने का कोई भी कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।