Hapur: जनपद में कावड़ तीर्थ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर दिशानिर्देश जारी कर रहें हैं।
जनपद में कांवड़ तीर्थ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले शिविर संचालकों के लिए भी जिला प्रशासन की अफसरशाही टीम ने गाइडलाइन जारी की है। जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा है कि शिविर संचालक अपने शिविर लगाने हेतु संबंधित लोग उप जिला अधिकारी से समन्वय बनाते हुए अपने आवेदन पत्र 28 जून तक उपलब्ध करा सकते हैं।
जिसके चलते समय के रहते अनुमति प्रदान की जा सके। साथ ही कांवड़ के दौरान डीजे को लेकर चालकों से कहा है कि साउंड से संबंधित डेटाबेस जो मानक के अनुरूप हो उसका अनुपालन करेंगे तेज आवाज में डीजे नहीं बचना चाहिए। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि डीजे संचालक जिस जिस व्यक्ति को डीजे उपलब्ध कराएंगे उसका डेटाबेस संबंधित पुलिस थाने में जमा कराएंगे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा