गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर सिखैडा गांव के सामने राजा की हवेली होटल से आगे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें अधिवक्ता और पिता पुत्र दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता और उसके पिता को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैडा में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान अधिवक्ता के 70 वर्षीय पिता ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं चिकित्सकों ने अधिवक्ता की हालत नाजुक देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर किया है।
बता दें कि अधिवक्ता अशोक वीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी नौसेना थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद अपने पिता ओमप्रकाश के साथ कार से गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही कार नेशनल हाईवे 9 पर सिखेड़ा गांव के सामने पहुंची। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें अधिवक्ता पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल अधिवक्ता अशोक वीर और पिता ओमप्रकाश 17 वर्षीय वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 70 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई। और अधिवक्ता अशोक वीर की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। मृतक ओम प्रकाश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा