संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला कबीरदास में एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए आरोपी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही की शुरू।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कबीरदास नगर चौक पर एक व्यक्ति के यहां काम चल रहा था। इसी बीच वहां से डीजे लगा हुआ एक मिनी ट्रक गुजर रहा था। बताया गया कि वहीं पर रास्ते में खेल रहा 6 वर्षीय मासूम बच्चा कोहिनूर मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गया।
मौत के बाद पीड़ित परिजन एवं मौहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा करते हुए मासूम बच्चे के शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली के गेट पर शव रखकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे पीड़ित परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मासूम 6 वर्षीय बच्चे कोहिनूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।