हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के 2 गांव कल्याणपुर/दौताई मे संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग के चलते गेहूं की 25 बीघा फसल जलकर राख हो गई। फसल जलने के बाद ग्रामीणो एवं पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसानो ने बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण फसल में आग लगना बताया है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी हरि सिंह चौहान के खेत के ऊपर से 11,000 हाईटेंशन लाइन की विद्युत लाइन होकर गुजर रही है। पीड़ित का कहना है कि लाइन के तारों से निकली चिंगारी से उसकी 7 बीघा फसल गेहूं की जलकर राख हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गांव दौताई निवासी उमेद ,सलमा, शकील, जमील, नूरजहां आदि की 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर भी तहस-नहस हो गई।
दोनों ही गांव में ग्रामीणों के द्वारा फसल में लगी आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किए गए लेकिन फिर भी फसल को नहीं बचा पाए। वही पीड़ित किसानों एवं ग्रामीणों का कहना है उनकी फसल में आग बिजली की लाइन से चिंगारी निकलने को पर लगी है। जिसके लिए पीड़ित किसान और ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं उप जिला अधिकारी अंकित वर्मा का कहना है कि आग लगने के कारणों की गहनता से जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा