Hapur: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला सेघेवाला खटीकियान में बीती रात बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ‚ यहां टेबल फैन से करंट लगने पर 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि घटना का पता परिजनों को सुबह उठने पर चला‚ बच्चे की मौत पर घर में कोहराम मच हुआ है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौहल्ला सेघेवाला खटिकियान में बुधवार रात्रि में नन्हे का 4 वर्षीय बेटा गोविंद बेड पर सोया हुआ था। पास में तूफान टेबल फैन चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात में गोविंद पेसाब के लिए उठा तो पंखे से उका हाथ छू गया।
परिजनो के अनुसार पंखे में करंट दौड़ रहा था‚ करंट लगने से मासूम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। दुखद बात यह है कि अन्य परिजनों को रात में इस दर्दनाक घटना के बारे में पता नही चला। गहरी नींद के कारण मां-बाप मासूम की चीख भी नही सुन पाए। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो मासूम गोविंद बेड़ से नीचे पड़ा हुआ था और पंखे से उसका चिपका हुआ था।
घटना को देखकर परिजनों की चीख निकल गई। पड़ोसियों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया‚ लेकिन डॉक्टर ने बताया कि रात में ही बच्चे की मौत हो चुकी है। मासूम गोविंद की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को इस बात का मलाल है कि अगर रात वो बच्चे की चीख सुन लेते तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
बरसात के मौसम में बरते सावधानी
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में करंट आना आम बात है‚ इसलिए लोगों इस मौसम में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए‚ खासकर छोटे बच्चों को कूलर‚ पंखे‚ फ्रीज और अन्य बिजली के उपकरणो से दूर रखना चाहिए।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा