हापुड़। किसान के घर में घुसे 3 तेंदुए‚ पूरे गांव में फैली दहशत‚ पुलिस अलर्ट

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के सेहल गांव में रविवार की देर शाम एक तेंदुआ और उसके दो शावक जंगल से निकलकर गांव के एक किसान के घर में घुस गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और कुत्तों के भौंकने से डरकर तेंदुआ परिवार वापस खेतों में छिप गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया। देर रात तक ग्रामीण तेंदुए की तलाश में जुटे रहे।

घटना के वक्त कुछ किसान नलकूप के पास बैठे हुए थे, तभी उन्हें खेत से एक तेंदुआ और दो शावक आते दिखाई दिए। पहले तो उन्हें समझने में देर लगी, लेकिन फिर जानवर रविंद्र उर्फ वीरेंद्र के घर में घुस गए। घर में मौजूद उसकी पत्नी शीला और बेटी ने शोर मचाकर पत्थर फेंके, जबकि गांव के आवारा कुत्तों ने भी भौंकना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर तेंदुआ और शावक घबरा गए और वापस खेतों में भाग गए।

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश की

घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश की और वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Share This Article