संवाददाता: कपिल कुमार
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के लोनी स्थित रूप नगर कॉलोनी में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिराने अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लेंटर के नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक अभी तक 10 मजदूरों को मलबे से निकाला गया है जिनमे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।
डीएसपी ग्रामीण के अनुसार गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के स्वरूप नगर औधोगिक क्षेत्र में में एक निर्माणाधीन इमारत का निर्माण हो रहा था। लेंटर डालने के लिए शेट्रिंग लगाकर उसके उपर सरिया भी बिछा दिया गया और लेंटर कार्य जारी था। रविवार दोपहर अचानक भरभराकर लेंटर गिरने से उसमें कुछ मजदूर दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फायर बिग्रेड और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच गई एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गए पहुंच कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है अभी तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है तथा अब बाकी आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।