Saath Nibhana Saathiya Actress Died: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ के फैंस के लिए बेहद दुखद खबर आई है. इस शो से मशहूर हुई एक्ट्रेस का निधन हो गया है. शो में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अपर्णा कानेकर अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं।
अपर्णा कानेकर का आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपर्णा कानेकर के निधन की खबर से अब पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ये समय हर किसी के लिए बहुत कठिन है. जानकी बा के किरदार में अपर्णा कानेकर को दर्शकों ने खूब सराहा था, इसलिए उनके निधन से हर कोई भावुक हो गया है.
निधन का कारण नहीं आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा काणेकर (Aparna Kanekar) के निधन की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाए है. लेकिन पूरी टीवी इंडस्ट्री को अपर्णा काणेकर के निधन से झटका लगा है. हर कोई एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. अपर्णा काणेकर के निधन पर देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर तान्या शर्मा ने भी शोक जताया है. बता दें कि अपर्णा काणेकर ने साल 2011 में साथ निभाना साथिया में जानकी बा बनकर कदम रखा था.