UP Board Latest News: यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPMSP ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष मार्च में ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 16 फरवरी से 28 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी‚ जबकि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
नोटिफिकेशन में शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि 20 जनवरी 2023 तक सभी शिक्षक दसवीं और बारहवीं का कोर्स पूरा करा दें। ताकि बच्चे समय से परीक्षा की तैयारी कर सकें। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 58‚ 78000 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें 31‚28318 स्टूडेंट्स हाई स्कूल के लिए पंजीकृत है‚ जबकि 27 लाख 50 हजार 130 छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।