मुजफ्फरनगर: टीचर ने मुस्लिम बच्चे को धार्मिक टिप्पणी करते हुए क्लास के बच्चों से पिटवाया, कुमार विश्वास, ओवैसी, राहुल-प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में UKG के मुस्लिम छात्र को 5 का पहाड़ा याद नही होने पर टीचर ने क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को पिटवाया। यही नहीं, टीचर ने छात्र के धर्म को लेकर भी टिप्पणी की। वहां बैठे एक शख्स ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, वरुण गांधी, कुमार विश्वास और स्वरा भास्कर ने कड़ी टिप्पणी की है। महिला टीचर के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

दरअसल मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्‍कूल को आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति चलाते हैं। दोनों दिव्यांग हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठकर क्लास ले रहीं हैं। 7 साल का एक छात्र उनके पास खड़ रो रहा है। टीचर किसी से कह रही है कि वह 5 का पहाड़ा भूल गया। इसके बाद क्लास में बैठे बाकी बच्चे उठकर उस छात्र को एक-एक करके उसको थप्पड़ मारते हैं। साथियों के थप्पड़ पड़ते ही बच्चा तेजी से रोने लगता है।इसके बाद टीचर बच्चों से कहती है कि, ‘ताकत नहीं है क्या? जोर से थप्पड़ मारो”

वीडियो में कहा कि मुस्लिम बच्चों की माएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, इससे बच्चों का नाश हो जाता है। यही नहीं, टीचर ने छात्र के धर्म को लेकर भी टिप्पणी की।वीडियो सामने आने के बाद छात्र के पिता ने कहा, ”मेरा बेटा 7 साल का है। शिक्षक ने छात्रों से मेरे बच्चे को पिटवाया। मेरे बेटे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया। वह डरा हुआ है। यह कोई हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है। हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे। मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा, ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा। वरुण गांधी ने कहा, ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शुभम शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को हुए इस मामले की जांच के आदेश देते हुए स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है। SP सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिता की शिकायत पर महिला टीचर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply