Hapur: कोराना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में निजी स्कूल संचालकों के द्वारा लगातार वसूली गई। फीस के मामले को लेकर अभिभावकों के द्वारा दूर संचार माध्यमों से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा था। जिसके चलते कमेटी गठित की गई ओ कमेटी की अध्यक्ष जिला अधिकारी को नियुक्त किया गया।
कमेटी के द्वारा अभिभावकों की शिकायतों पर गहनता से संज्ञान लेते हुए जनपद में संचालित सभी निजी स्कूल संचालकों को लॉकडाउन में अभिभावकों से वसूली गई फीस का 15% वापस करने एवं फीस में समायोजित करने का आदेश जारी किया गया था। जिसमें किसी भी स्कूल के द्वारा किसी भी अभिभावक को कोरोना का लॉकडाउन में वसूली गई फीस पर 15% रिटर्न नहीं किया गया है।
जिसको लेकर समिति ने गहनता से संज्ञान के चलते जिले में 111 स्कूलों पर कार्यवाही करने को लेकर आदेश की तलवार लटकी हुई। वही जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय का कहना है कि अभी तक अभिभावकों के द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है शिकायत दर्ज कराने पर उस स्कूल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निजी स्कूल संचालकों की मनमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा