कानपुर में महिला की हत्या‚ पहचान मिटाने के लिए तेजाब से जलाया चेहरा

आँखों देखी
2 Min Read

कानपुर में सीएमओ दफ्तर के पीछे एक महिला की लाश शनिवार को बरामद हुई है। हत्यारों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए चेहरा एसिड से जला दिया है। सूचना पर पहुंची चकेरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।

चकेरी थाना क्षेत्र में कांशीराम हॉस्पिटल बना है। हॉस्पिटल के परिसर में ही सीएमओ का ऑफिस है। सीएमओ ऑफिस के पीछे शनिवार सुबह एक महिला की अर्धनग्न हालात में लाश बरामद हुई। सीएमओ की सूचना पर पुलिस पहुंची। प्राथमिक जांच में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की उम्र करीब 35 साल है।

शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

CMO बोले- शव लाकर यहां फेंका गया
महिला की शिनाख्त के लिए चकेरी थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही है। लेकिन दोपहर तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। सीएमओ ने बताया कि उन्हें आशंका है कि शव को सीएमओ दफ्तर में लाकर फेंका गया है। वहीं, कुछ लोगों की मानें तो कैंपस में ही वारदात को अंजाम दिया गया है।

एडीसीपी ईस्ट लखन यादव ने बताया कि महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही किन लोगाें ने वारदात को अंजाम दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे केस का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

Share This Article