जालोन: दिल दहला देने वाली खबर यूपी के जालौन से है‚ जहां प्रेमी के प्यार में अंधी एक महिला ने अपनी ही मासूम बेटी की हत्या करके शव को झाड़ी में छिपा दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि आरोपी महिला ने एक दिन पहले पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। गुरूवार देर रात निमार्णाधीन अस्पताल की बिल्डिंग के पास झाड़ियों से मासूम के शव को बरामद कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने बच्ची की मां से पूछताछ की तो‚ पहले उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की‚ लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों के शक में जीजा ने साली और उसके दो छोटे मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट
मामला माधवगढ़ थाना क्षेत्र के सिरसा योगी गांव का है। गुरुवार को 5 वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्ची की मां राधा दुबे का अपने पड़ोसी नेत्रपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि 4 अप्रैल की शाम राधा घर में अकेली थी। उसी वक्त नशे की हालत में उसका प्रेमी नेत्रपाल घर में घुस गया। राधा और नेत्रपाल आप्पतीजनक हालत में थे‚ तभी राधा की 5 वर्षीय बेटी साहनी कमरे में आ गई और दोनों को एक साथ देख वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
बच्ची के चिल्लाने से दोनों घबरा गए। राज खुलने के डर से राधा ने उसको पकड़ लिया और नेत्रपाल ने उसके मुंह पर हाथ रखकर दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दोनों ने अपना जुर्म छुपाने के लिए उसके शव को अस्पताल के पास झाड़ियों में छुपा दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए गुम होने की सूचना दर्ज करा दी।