UP: PUBG खेलने से मना करने पर बेटे ने किया मां-बाप का कत्ल, पुलिस से बोला; हां..मैंने ही मारा

Manoj Kumar
4 Min Read
#image_title
लक्ष्मी प्रसाद और विमला

उत्तर प्रदेश: झांसी में एक पबजी एडिक्ट
बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप का डंडे से पीट पीट कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। कत्ल के बाद नहाया, नए कपड़े पहने, फिर अपने कमरे में जाकर आराम से बैठ गया। डबल मर्डर को सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इत्मीनान से कुर्सी पर बैठे कातिल बेटे ने कबूल किया कि मैंने ही मारा है। पुलिस ने उसको अरेस्ट किया है। बताया गया कि कातिल बेटा गेम खेलने के मना करने से नाराज था।

विलाप करते परिजन

जानकारी के अनुसार झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर में लक्ष्मी प्रसाद (58) अपनी पत्नी विमला (55) के साथ रहते हैं। वो पलरा गांव के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा था। बड़ी बेटी नीलम और सुंदरी की शादी हो चुकी थी। जबकि छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई कर रही है। घर पर बेटा अंकित (26 वर्ष) ही उनके साथ रहता था। उसने कंपाउंडर का डिप्लोमा किया हुआ था लेकिन वह घर पर ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।

अंकित

बड़ी बहन नीलम ने बताया कि पिछले छह महीने से भाई अंकित मोबाइल पर पबजी बहुत खेल रहा था। तभी से उसका व्यवहार बदल गया था। वह मम्मी-पापा से मारपीट भी कर देता था। गेम खेलने की आदत के कारण उसने जॉब भी छोड़ दी थी। उसके व्यवहार में भी बदला नजर आ रहा था। उससे सभी परेशान थे। अंकित रेलवे हॉस्पिटल में कंपाउंडर था। लेकिन कोरोना के वक्त उसकी जॉब छूट गई थी।

नीलम ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद को फोन कर रही थी। लेकिन कई बार काल करने के पश्चात  भी वो फोन नहीं उठा रहे थे। उन्होंने पड़ोसी काशीराम को फोन करके कहा कि मेरे घर में जाकर देखिए कि घर का फोन क्यों नही उठ रहा है? जब पड़ोसी वो पहुंचे, तो दरवाजा खुला मिला। जमीन पर खून से लथपथ लक्ष्मी प्रसाद और विमला पड़े हुए थे। लक्ष्मी प्रसाद की मौत हो चुकी थीं। जबकि घायल विमला कराह रही थीं। तुरंत उनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर को सर्च किया तो पता चला कि पहली मंजिल पर बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने ही डंडे से पीट-पीटकर अपने मां और बाप की हत्या की है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसको इस हत्या का कोई पछतावा नहीं था। वो हत्या करने के बाद नहाने चला गया। फिर अपने कमरे में आकर उसने कपड़े बदले हैं। नए कपड़े पहनने के बाद वो कमरे में बैठा हुआ था। उसने भागने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply