UP: सातवीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या, कपड़े अस्त-व्यस्त देखकर गलत काम की आशंका से फैला आक्रोश

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: एटा जिले में सोमवार को एक सातवीं की छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। छात्रा का शव खेत पर पड़ा मिला। उसके कपड़े अस्त व्यस्त देख परिजन और ग्रामीणों में आकोश फैल गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की 13 वर्षीय बेटी कक्षा सात में पढ़ती थी। वह सोमवार को गांव के ही परिषदीय स्कूल में पढ़ने गई थी। छुट्टी होने के काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। बेटी के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने बेटी को ढूंढना शुरू किया। परिजन सबसे पहले छात्रा के स्कूल गए तो वहां पता चला कि यहां से छात्रा चली गई है। परिजन गांव में उसकी सहेलियों के घर पहुंचे, गांव में ढूंढा लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

कई घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन व गांव के लोग छात्रा को ढूंढ रहे थे। इसी समय कुछ ग्रामीण भागते हुए आए और उन्होंने बताया कि छात्रा का शव गांव के बाहर खेत पर पड़ा हुआ है। छात्रा के खेत में पड़े होने की खबर पाकर परिजन रोते बिलखते मौके की तरफ भागे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने कहा छात्रा के कपड़े अस्त व्यस्त मिले है। उसके साथ गलत काम किए जाने की भी आशंका है। इसकी पुष्टि पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मौका मुआयना करके कुछ सबूत इकट्ठा किए। पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। 






Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply