50 हजार के इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने पहुंची मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस फायरिंग में एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि छह पुलिसकर्मी घायल हुए है। घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी टीम पर हमले की सूचना पर डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा समेत अन्य अधिकारी ठाकुरद्वारा पहुंचे हैं।
दरअसल मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 13 सितंबर की रात खनन अधिकारी अशोक कुमार ने टीम के साथ अवैध खनन के लिए उत्तराखंड से आ रहे कुछ डंपर पकड़ लिए थे। जानकारी पर ठाकुरद्वारा एसडीएम परमानंद भी मौके पर पहुंच गए थे। इसी दौरान वहां खनन माफिया अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और टीम पर हमला करा चार डंपर छुड़ाकर ले गए थे। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाराजगी जताते हुए डीआईजी शलभ ठाकुर को फटकार लगाई थी। पुलिस ने पांच नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में पचास हजार के इनामी आबिद हुसैन निवासी गोपीवाला को बरेली एसटीएफ की यूनिट ने सोमवार को दबोच लिया।
मुरादाबाद पुलिस को 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में जुटी थी। बुधवार शाम को आरोपी जफर के ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में फार्म हाउस में छिपा होने की जानकारी मिली तो ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी योगेेंद्र कुमार सिंह एसओजी टीम के साथ आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया। जफर के पकड़े जाने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई और जमकर बवाल करते हुए जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
इस दौरान हुई फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरताज की पत्नी गुरजीत कौर (28) को गोली लग गई। उन्हें निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। फायरिंग में एसओजी के सिपाही राहुल सिंह, शिव कुमार, सुमित राठी, संगम और अनिल कुमार घायल हो गए। सभी को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर है। इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मी लापता हो गए थे। इनमें से ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो सकुशल मिल गए दो अन्य अभी लापता हैं। गुस्साए लोगों ने कुंडा थाने के सामने एनएच पर जाम लगा दिया।
डीआईजी शलभ ठाकुर ने बताया कि खनन मामले में पचास हजार के वांछित जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस और एसओजी लगी थी। बुधवार शाम सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा के पास जफर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो जफर उत्तराखंड क्षेत्र के भरतपुर गांव में पहुंच गया। जिसमें छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।