उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ मे एक लाख का इनामी बदमाश विनोद सिंह ढेर हो गया।जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से बक्शा थाने का एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि देवरिया-बरपुर गांव स्थित पीली नदी के पुल के पास शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इनामी बदमाश विनोद सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी छितमपट्टी सरपतहां गोली लगने से ढेर हो गया। विनोद पर लूट, हत्या, रंगदारी मांगने समेत कई गम्भीर धाराओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे जिनमे वह वांछित था। उन्होंने बताया कि बदमाश पर एडीजी वाराणसी की ओर से एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
बताया गया की पुलिस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब तीस राउंड गोलियां चली।मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से बक्शा थाने का एक सिपाही अजय कुमार भी जख्मी हो गया। जिसे इलाज हेतु पहले स्वास्थ केन्द्र फिर जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश की तलाश में जंगल में पुलिस देर रात तक कांबिंग करती रही।