गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में बुधवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक वकील की पहचान मोनू चौधरी के रूप में हुई है. मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।
घटना के दौरान वकील के चैंबर में चार लोग मौजूद थे, मोनू चौधरी खाना खा रहा था. इसी दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गोली मार दी. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। नकाबपोश बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चैंबर दुहाई निवासी बैनामा लेखक मुनेश त्यागी का है। मनोज गोविंदपुरम के रहने वाले थे। मनोज तहसील बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत पुलिस बल मौजूद है।
अधिवक्ता की हत्या किस कारण से की गयी? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच में बहन के ससुराल वालों से विवाद की बात सामने आ रही है। मृतक की बहन सरिता ने अपने पति अमित डागर और जीजा नितिन डागर पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.