उत्तर प्रदेश: चित्रकूट के राजापुर में एक अजब मामला सामने आया है। यहां 5 बच्चों की मां के ऊपर नाबालिग लड़के का अपहरण कर सात महीने तक रेप करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 महीने बाद नाबालिग लड़के को बरामद कर महिला को जेल भेज दिया है।
पीड़ित नाबालिग ने विस्तार से बताते हुए कहा कि 18 अप्रैल 2022 को नाबालिग पीड़ित के माता पिता शहर में डाक्टर के पास दवाई लेने गए हुए थे। घर पर मैं अकेला था। तभी पड़ोसी महिला आई और उसने बातचीत में ही मुझे कुछ दवाई खिला दी। जिसके बाद मैं बेसुध हो गया। महिला मुझे अपने साथ बस से प्रयागराज लेकर चली गई। जहां वह मेरे साथ कई दिनों तक एक कमरे में रहकर गलत काम करती और मुझे सुबह शाम दवाई खाने को देती थी।
पीड़ित ने बताया कि प्रयागराज में उसके साथ उसका एक पांच साल का बच्चा और उसके बुजुर्ग पापा रहते थे। वह लोग मुझे ऐसे रखते जैसे मैं उनके घर का सदस्य हूं। वह महिला मुझको अपने पति की तरह रखती थी। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान वह रोज मेरा रेप करती थी। नाबालिग के चाचा ने जानकारी दी कि महिला की शादी लगभग 8 वर्ष पहले हुई थी। नशेड़ी पति होने के कारण उसके घर में आए दिन विवाद होता रहता था।
महिला पांच बच्चों की मां है। 3 बेटियां और 2 बेटे उसके हैं। पति उसका ध्यान नहीं रखता था। इसलिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर हमारे भतीजे को अपहरण करने की साजिश रची। इसके बारे में महिला के पिता को भी पता था, लेकिन वह विरोध नहीं करता था। नाबालिग के खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय हुई और महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमें में पास्को एक्ट की धारा बढ़ाकर महिला को जेल भेज दिया है।