उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे की बरात नहीं निकलने दी। मामले ने तूल पकड़ लिया तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बरात तो निकली, लेकिन बाद में दबंगों के आक्रोश का शिकार लड़की के घरवालों को होना पड़ा। बताया गया है कि लड़की के घरवालों को दबंगों ने पीट दिया, जिसके बाद पुलिस ने छह नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवक की बरात को रोका गया था। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मारहरा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर देहामाफी में बुधवार की रात गाजियाबाद के स्वदेशी चौक विजयनगर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र को बारात पहुंची थी। रात करीब 11:30 बजे बैंड-बाजों के साथ बरात चढ़ रही थी। दुल्हन शशि के पिता रामप्रकाश ने बताया कि बरात चढ़ने के दौरान गांव के ही करूसिंह, विवेक, और उसका भाई कौशल, टिंकू, टिन्नू, शिवम सिकरवार आदि आए और इन सभी ने जेनरेटर के तार निकाल कर फेंक दिए।इसके बाद दबंगों ने बरात नहीं चढ़ाने की धमकी देते हुए कहा कि तुमको पता नहीं कि गांव किस जाति के लोगों का है, यहां तुम्हारी जाति की बरात नहीं चढ़ने दी जाती है।
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने डायल 112 और क्षेत्राधिकारी सदर को कॉल किया तो गांव में पुलिस पहुंची। इस पर दबंग भाग गए और पुलिस की मौजूदगी में बरात चढ़वा दी गई। इधर बरात चढ़वाकर पुलिस गई उधर दबंगों ने लड़की के घर में धाबा बोलकर रिश्तेदारों को धमकाया और परिजन की पिटाई कर दी। पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि दबंगों ने कहा था कि अगर बरात चढ़ाओगे तो सभी मार दिए जाओगे। इनकी दहशत की वजह से शादी की रस्में भी रुक गईं और बरात नहीं चढ़वा सके। अगर बरात चढ़ाई जाती तो दबंगों द्वारा गोलियां चला दी जातीं।
सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवक की बरात को रोका गया था। परिजन द्वारा दी गई सूचना पर बरात को चढ़वाया गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर छह नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।