UP: दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने किया पुलिस पर हमला, एक सिपाही घायल

Manoj Kumar
3 Min Read
demo

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के धौरहरा में टॉप टेन लिस्ट में शामिल हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की दबिश के दौरान भागे हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। परिजनो के इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से हिस्ट्रीशीटर की मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर की हार्टअटैक से मौत हुई है। वही, परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के रामनगर लहबड़ी गाँव निवासी सत्तार 40 पुत्र टेनी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी दर्ज है। धौरहरा पुलिस टीम ने रविवार शाम को उसके घर पर दबिश दी। पुलिस का कहना है कि टीम ने जब घर के बाहर से आवाज लगाई तो पुलिस को देखकर हिस्ट्री शीटर सत्तार घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला। इस पर जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो वह किसी चीज से टकराकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। 

सत्तार की मौत से नाराज उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई से सत्तर की मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। परिजनो के इस हमले में एक पुलिसकर्मी सर पर चोट लगने से घायल हो गया। सूचना पाकर सीओ धौरहरा पीपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ हंगामा करती रही। हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है।

सीओ धौरहरा का कहना है की सत्तार हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस कर्मी उसकी तलाश में गए हुए थे। पुलिस कर्मियों को देखकर भागने के दौरान ठोकर लगने से गिरे सत्तार की मौत हो गई। पुलिस जब हिस्ट्रीशीटर के शव को लेकर जाने लगी तो ग्रामीण पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। उधर, ग्रामीणों के हंगामे के बाद मौके पर एसपी संजीव सुमन भी पहुंचे। लेकिन, परिजनों ने शव पुलिस को देने से इनकार कर दिया। वह फरवरी 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गौवंशो को काटने के मामले हिस्टीशीटर था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply