UP: प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप‚ मामला दर्ज करने को लेकर 3 दिन तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

3 Min Read
#image_title
#image_title

प्रतापगढ़. यूपी में कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो चली है कि बेटिया भी सुरक्षित नही है। मामला प्रतापगढ़ जनपद का है जहां स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इससे भी शर्मनाक बात यह है कि घटना को लेकर यूपी पुलिस तीन दिन तक सीमा विवाद में उलझी रही। पीडिता के साथ तीन दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अधिकारियों के दखल के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है. वह सुबह तैयार होकर अपने कॉलेज जा रही थी, तभी रास्ते में उसे इलाके का एक युवक मिला, जिसने उसे बताया कि उसकी मां को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया है. परिजन उसे कुंडा ले गये। छात्रा भी युवक की बातों में आ गई।

बताया जाता है कि छात्रा युवक के साथ बाइक से अस्पताल के लिए निकली थी. लेकिन युवक छात्रा को अस्पताल ले जाने के बजाय जंगल में ले गया, जहां युवक के दो दोस्त भी मौजूद थे. इसके बाद तीनों युवकों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस तीन दिन तक सीमा विवाद में उलझी रही. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जब पीड़ित परिवार एसपी से मिला तो एसपी के आदेश पर हथिगवां थाने में तीन दबंगों मोनू, रवि कुमार और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस अब गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुट गई है, वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने हथिगवां एसओ को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। प्रतापगढ़ में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक महीने में रेप और छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version