उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के पबरसा मार्ग पर शनिवार को एक नाले में एक सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दौराला पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव के दोनो हाथ और सिर कटाकर अलग फेक दिए गए। पुलिस मृतक के सिर और हाथ की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि मृतक के सिर और हाथ की तलाश की जा रही है। शव कई दिन पुराना है। आसपास के थानों से भी गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दौराला थाना क्षेत्र के गांव पबरसा के प्रधान अंकित ने पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि गांव के पास नाले की पुलिया के नीचे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया तो शव की हालत देख पुलिस के होश उड़ गए। शव का सिर और दोनों हाथ शरीर से अलग कटे हुए थे। काली टी-शर्ट और लोअर पहने मृतक की उम्र लगभग 25 वर्षीय युवक की है। शव को नाले से निकालने के बाद पुलिस ने कटा सिर और दोनों हाथों को नाले में तलाश करवाया लेकिन नहीं मिले। अभी तक शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी।
इस तरह से बिना सिर और हाथों के शव मिलने से यह तो साफ हो गया है कि हमलावरों ने युवक को दर्दनाक मौत के घाट उतारकर शव नाले में फेंका है। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि सिर और दोनों हाथ कटा शव बरामद होने की सूचना वायरलेस सेट पर जिले के सभी थानों को दे दी गई है। सिर और दोनों हाथ बरामद नहीं हो सके हैं। दौराला थाने की सीमा जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा से सटा होने के कारण खतौली पुलिस को भी जानकारी दी है