UP: घरेलू विवाद में पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारकर 7 वर्षीय नातिन को लेकर हुआ फरार शख्स

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
मौके पर जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव निवासी एक शख्स इंद्रजीत अली ने अपनी पत्नी और बेटी पर संबल से प्रहार कर मौत के घाट उतारकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, फुलवरिया मगरिब गांव निवासी इंद्रजीत अली अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ रहता है। इ्ंद्रजीत अली का करीब एक साल से पत्नी और अपनी बेटी से बोलचाल नहीं था। इसके चलते ही वो अपनी बड़ी बेटी के बेटे समीर (7 वर्ष) को अपने पास ले आया था। शुक्रवार रात इंद्रजीत अली का अपनी पत्नी जाकिरून निशा (45) और बेटी रुबीना (19) से नाती समीर (7) के बाहर खेलने को लेकर झगड़ा हुआ। तभी इंद्रजीत पहुंच गया और वह पत्नी-बेटी को डांटने लगा इस पर तीनों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोगों ने तीनों को शांत कराया जिसके बाद सभी खाना खाकर सो गए।

पड़ोसियों ने बताया कि रात करीब 3 से 4 बजे के बीच आरोपी अचानक उठा और सोते समय अपनी पत्नी और बेटी के सिर पर लोहे के सब्बल से ताबड़तोड़ कई वार कर आरोपी अपने नाती समीर अली को लेकर दरवाजा बंद करके फरार हो गया।शनिवार सुबह ग्रामीणों ने इंद्रजीत के दरवाजे से खून बहता हुआ देख अंदर जाकर देखा तो मां-बेटी के खून से लथपथ शव पड़े थे।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ खड्डा संदीप वर्मा और एडिशनल एसपी रितेश प्रताप सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करते हुए मौके का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि घर में ही मां बेटी की भारी हथियार से हमला करके हत्या की गई है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply