शामली: कैराना में झोलाझाप डॉक्टर की लापरवाही से दो नवजात शिशुओं की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: सलीम फारूकी

शामली: कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। नवजातों की मौत के पश्चात परिजन ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम झोलाछाप डॉक्टर को पकड़कर कोतवाली ले गई।

जानकारी के अनुसार, गत शनिवार को आर्यपुरी में स्थित देव क्लीनिक पर गांव बसेड़ा निवासी नाजिम और स्थानीय निवासी साकिब ने अपने नवजात शिशुओं को भर्ती कराया था। आरोप है कि रात्रि में उपचार के दौरान डॉक्टर की लापरवाही की वजह से दोनों शिशुओं की मौत हो गई। नवजातों की मौत पर उनके परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा कर दिया।दो बच्चों की मौत की सूचना के बाद हंगामे की सूचना मिलने पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस ने झोलाछाप डॉ. नीटू को हिरासत में लेकर क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में झोलाछाप क्लीनिक बंद कराया गया है। कार्यवाहक कोतवाल ने घटना से सीएमओ को अवगत कराया। सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply