सरधना। दो साल की मासूम बच्ची को नहर में फेंक कर भागा पिता‚ मासूम की तलाश में जुटी पुलिस

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठ। इंसान कितना गिर चुका है इसका घिनौना उदाहरण मेरठ में देखने को मिला‚ यहां सरधना थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगनहर में एक पिता ने अपनी 2 साल की मासूम बेटी को फेंक दिया। पुलिस गोताखोरो की मदद से पानी में बच्ची को तलाश कर रही है। फिलहाल मासूम का कुछ पता नही चल पाया है।

लोगों ने आरोपी पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बच्ची को नहर में फेंकने वाला आरोपी बच्ची का पिता ही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने शुक्रवार देर रात यह काम किया है। पुलिस ने सुबह उसे पकड़ा है। आरोपी ने रातभर पुलिस को छकाया। मगर पुलिस ने शनिवार को दिन निकलते ही दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी है।

4 बच्चों में हैं 3 बेटियां

कोतवाली क्षेत्र के मंढीयाई गांव निवासी सुल्लू पुत्र इब्राहिम मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सुल्लू के 4 बच्चों में 3 बेटियां और 1 बेटा है। 2 बेटी की पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है। शुक्रवार की रात वह अपनी तीसरी बेटी 2 साल की इकरा के साथ गंगनहर की ओर गया था। ग्रामीणों ने देखा कि सुल्लू वापस अकेले आ रहा है।

गंगनहर में बेटी फेंककर भाग रहा था

बेटी के बारे में पूछने पर ग्रामीणों को भी सही जवाब नहीं दिया। किसी ने पुलिस को सूचना कर दी कि पिता ने अपनी बेटी को गंगनहर में फेंक दिया है। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुका था। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। आरोपी ने पुलिस को रातभर छकाया।

पुलिस कर रही पूछताछ

मगर पुलिस ने शनिवार सुबह उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में गली है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी पिता से पूछताछ की जा रहे है। प्रथम दृष्टि सामने आया है कि पिता ने बच्ची को गंगनहर में फेंका है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article